बीगोद@स्मार्ट हलचल|कस्बे में मृत जानवर और गंदगी की समस्या से नागरिक परेशान है। नृसिंद्वारा के नजदीक गौवंश मृत पड़ी है और बस स्टेंड स्थित शौचालय में गंदगी से परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी कैलाश कुमावत ने बताया की नृसिंद्वारा के नजदीक एक गौवंश मृत पड़ी है। जिसको फिकवाने वाला भी कोई नही है। शिकायत करते है तो भी सुनने वाला कोई नही। इसी तरह बस स्टेंड पर पेशाबघर की हालत भी खराब है। पेशाबघर में नियमित सफाई के अभाव में गंदगी हो रही है और बदबू फैल रही है। कस्बे के गली मोहल्लों में भी नियमित सफाई नही हो रही है।
इस संबंध में उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा ने बताया की कस्बे की सफाई व्यवस्था और मृत जानवरों को फिलवाने की व्यवस्थाएं करवाई जाएगी।


