Homeराजस्थानजयपुरस्वच्छता के प्रति जागरूकता: ‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ कार्यक्रम में बच्चों ने...

स्वच्छता के प्रति जागरूकता: ‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ कार्यक्रम में बच्चों ने लिया स्वच्छता का संकल्प

अजय सिंह (चिंटू)

जयपुर-स्मार्ट हलचल/वार्ड 80 के महात्मा गांधी स्कूल में आज ‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डिजिटल बाल मेला और जयपुर नगर निगम हेरिटेज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना और ठोस कचरा प्रबंधन की आदत को बढ़ावा देना था।कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता की शपथ से हुई। बच्चों ने संकल्प लिया कि वे गीला और सूखा कचरा अलग करेंगे, अपने घर और आस-पास की जगहों को स्वच्छ बनाए रखेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

इसके बाद पार्षद पारस जैन ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए, बल्कि समाज की प्रगति के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को अपने घरों, स्कूलों और कॉलोनियों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर का अनावरण किया गया, जिसमें ‘स्वच्छता के बालदूत’ के रूप में बच्चों की भूमिका को प्रदर्शित किया गया। पोस्टर ने ‘रिड्यूस, रीयूज़, रिसाइकिल’ के संदेश के माध्यम से स्वच्छता और ठोस कचरा प्रबंधन के महत्व को रेखांकित किया।

अंत में, विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू यादव और उप-प्रधानाचार्या ने बच्चों को संबोधित करते हुए स्वच्छता की आदतों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने घर और आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखें, तो यह न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए बल्कि समाज के भविष्य के लिए भी लाभदायक होगा।

डिजिटल बाल मेला और जयपुर नगर निगम हेरिटेज की इस पहल ने बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी और स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES