Homeभीलवाड़ाएसएमपीएस द्वारा आयोजित होगी बुद्धिमत्ता और ज्ञान आधारित प्रतियोगिता कौन बनेगा एसएमपीएस...

एसएमपीएस द्वारा आयोजित होगी बुद्धिमत्ता और ज्ञान आधारित प्रतियोगिता कौन बनेगा एसएमपीएस मास्टरमाइंड

(पंकज पोरवाल)

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित श्री महेश पब्लिक स्कूल प्राइमरी विंग द्वारा दिनांक 22 व 23 दिसंबर 2025 को बुद्धिमत्ता और ज्ञान आधारित प्रतियोगिता कौन बनेगा एसएमपीएस मास्टरमाइंड आयोजित की जा रही है। जिसका प्री-राउंड 22 दिसंबर, 2025 तथा फाइनल राउंड 23 दिसंबर, 2025 को रखा जाएगा। श्री महेश सेवा समिति के कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सृजनात्मक सोच, तर्कशक्ति और टीम भावना का विकास करना है। इस प्रतियोगिता में छोटे बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ चुनौतीपूर्ण सवालों और गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। प्री -राउंड में सोचो और सही विकल्प चुनो, ध्वनि/आवाज पहचानो प्रतियोगिता, वीडियो आधारित प्रश्न, इमोजी से शब्द या संदेश पहचानो तथा मैजिकल मिस्ट्री बॉक्स जेसे कई चरण होगें। तथा 23/12/25 को होने वाले फाइनल राउंड में प्रतियोगिता के कई चरण होगें जैसे बौद्धिक बहुविकल्पीय प्रश्न, पहेलियों का महासंग्राम, ऑडियो आधारित रोमांचक प्रश्न, स्क्रीन देखकर समझो और उत्तर दो, भाग्य पासा/किस्मत का पासा आदि। विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि झा भार्गव ने इस प्रतियोगिता को बच्चों के समग्र विकास के लिए एक उत्तम पहल बताया है। उनका मत है कि ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों को ज्ञान के प्रति उत्साहित, आत्मविश्वासी, और सीखने के लिए प्रेरित करती हैं। इस कार्यक्रम से बच्चों के अंदर समस्या-समाधान क्षमता, स्मरण शक्ति और टीम वर्क जैसी महत्वपूर्ण क्षमताएँ विकसित होंगी। श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नराणीवाल ने बताया कि प्रतियोगिताएँ बच्चों में स्वास्थ्यवर्धक स्पर्धात्मक भावना उत्पन्न करती हैं, जो उन्हें आगे के शैक्षणिक जीवन में भी मदद करेगी। उन्होंने अभिभावकों को भी बच्चों को सहयोग और उत्साह देने के लिए धन्यवाद दिया। समिति के सचिव राजेंद्र कुमार कचौलिया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की बौद्धिक क्षमता, तार्किक सोच और आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होते हैं। इस आयोजन के माध्यम से बच्चों और अभिभावकों को एक साझा मंच मिलेगा, जहाँ सीखने की प्रक्रिया को रोचक और आनंदमय बनाया जा सकेगा। निर्देशक व विद्यालय प्रभारी दिनेश शारदा ने बताया कि कौन बनेगा एसएमपीएस मास्टरमाइंड’ प्रतियोगिता न केवल ज्ञानवर्धक सिद्ध होगी, बल्कि बच्चों और अभिभावकों के लिए एक यादगार अनुभव भी बनेगी। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा तथा सभी पंजीकृत भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES