Homeभीलवाड़ाहोलसेल व्यवसाय कृषि मंडी में होंगे शिफ्ट,wholesale business agriculture

होलसेल व्यवसाय कृषि मंडी में होंगे शिफ्ट,wholesale business agriculture

wholesale business agriculture

मोनू सुरेश छीपा।

स्मार्ट हलचल/शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर नगर परिषद एवं प्रशासन द्वारा बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी का अवलोकन किया गया जानकारी के अनुसार शाहपुरा प्रशासन के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मीणा एवं नगर परिषद के सभापति रघुनंदन सोनी अभिषेक शर्मा भारत वैष्णव आदि कर्मचारियों अधिकारियों ने बस स्टैंड सब्जी मंडी क्षेत्र का अवलोकन किया और बताया कि लगभग 200 से 250 सब्जी विक्रेता सब्जी मंडी के अंदर वापस बैठकर अपना सब्जी बेचने का व्यवसायआरंभ कर पाएंगे एवं सब्जी मंडी के अंदर का बीच बड़े-बड़े होलसेल विक्रेताओं को कृषि उपज मंडी में स्थान दिया जाएगा गौरतलब है कि वर्तमान में त्रिमूर्ति चौराहे पर सब्जी मंडी चल रही है पूर्व में सब्जी मंडी वाली जगह पर वापस सब्जी मंडी काबिज होने के आसार है

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES