आखिर क्यों महफूस नहीं है बेटियां, लगातार दूसरे दिन बच्ची अपहरण की नाकाम कोशिश
बानसूर ।स्मार्ट हलचल/आखिर क्यों महफूस नहीं है बेटियां, जहां सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर जोर दे रही हैं हाल ही में राजस्थान सरकार ने जहां नारी सशक्तिकरण के चलते 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया है। तो वहीं कस्बे में सोमवार को दूसरे दिन भी बच्ची के अपहरण की घटना सामने आई हैं। हरसोरा थाना क्षेत्र के ग्राम भग्गू का बास में अपनें घर के बाहर खेल रही एक 20 माह की बच्ची को किडनैप कर ले जा रहें एक किडनैपर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बच्ची के पिता महेंद्र चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत हैं उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह परिजनों ने फोन पर राधिका के किडनैप व किडनैपर के पकड़े जानें की सूचना दी। मौके पर पहुंची हरसौरा थाना पुलिस ने किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया। तों वही थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह बच्ची का अपहरण करतें हुए ग्रामीणों द्वारा अपरहण कर्ता कों पकड़े जाने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देवशन निवासी किडनैपर रतनलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस फिलहाल किडनैपर सें पूछताछ कर रहीं हैं। इससे एक दिन पूर्व शनिवार को ग्राम हमीरपुर से भी बच्ची के अपहरण की घटना सामने आई थी वहां भी ग्रामीणों ने अपहरण कर्ता को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।