ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल| प्रयागराज में बीते दिनों मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद एवं बटुकों के साथ हुई धक्का-मुक्की और अभद्रता को लेकर पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए है, उनके साथ गलत व्यवहार हुआ उनके शिष्यों, बटुकों के साथ मारपीट हुई।
उन्होंने कहा कि हिंदुत्व का दंभ भरने वाली इस पार्टी की जिस राज्य में सरकार है वहां पर पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर वह चुप क्यों है उनको नोटिस दिया जा रहा है कि वह शंकराचार्य नहीं है जबकि पूर्व में उनकी सरकार में उनका सम्मान किया जाता रहा है स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनके चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लेते रहे है। शंकराचार्य के अनुयायीयों एवं उनको मानने वाले लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच रहे है एवं बड़ी संख्या में इनके समर्थन में लोग घटना का विरोध कर रहे है शंकराचार्य की मुख्य मांग थी कि विश्व में सबसे ज्यादा गोमांस का व्यापार भारत में हो रहा है वह गौ हत्या रोकने की मांग करते रहे है, चित्तौड़गढ़ में हिन्दू सम्मलेन निकालने वाले संगठन इस मामले को लेकर कही नजर नहीं आ रहे है क्या महज हिन्दू धर्म केवल चुनाव के समय ही याद आता है शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने धरना जारी रखा है, जिसमें वे माफी की मांग कर रहे हैं वहां की सरकार को इस घटना के लिए माफी मांगकर एवं सम्मान पूर्वक स्नान कराने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी।













