आप कानून को तो जानते ही होंगे, बचपन से ही हमें इसके बारे बताया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि न्यायालयों में आंखों पर पट्टी बांधे और हाथ में तराजू लिए खडी एक महिला आखिर कौन है
♦कानून अंधा क्यों होता है ?
सच्चाई को समझने में अक्सर ऑंखें धोखा खा जाती है ,और अपने -पराये का अंतर भी करती हैं, किसी को कम तो किसी को अधिक आंक सकती हैं , कानून की देवी सही और निष्पक्ष इन्साफ कर सके . उसका इन्साफ का तराजू कोई मतभेद ना कर सके ,इसीलिए कानून की देवी की आँखों में काली पट्टी बांध दी गयी . मगर कानून के ठेकेदारों ने उसका मतलब गलत निकाल लिया और ज़माने ने भी अपनी यही धारणा बना ली की ” कानून अंधा होता है”. . मगर अब उसका मतलब सही कौन निकलेगा ? लोगों की धारणा को कौन बदलेगा ? कोई तो हो ! आखिर कोई तो हो जो कानून का वास्तविक रूप सामने लाये , कोई तो हो ऐसा जो कानून के प्रति विश्वास दिलवाए. आखिर क्यों अपनी आँखों में काली पट्टी बांधे कानून की देवी हाथों में इन्साफ का तराजू लिए अदालतों न्यायधीश के पीछे खड़ी रहती है ? यह भेद लोगों को समझाए .
यकीन मान लिए जिस दिन यह सवाल हल हो जाएंगे तो
ना तो समाज में कोई अपराध होंगे ,ना अपराधी होगा और ना ही कोई अपराध से पीड़ित . मगर वोह शुभ दिन कब आयेगा ? यह तो ईश्वर ही जाने
कौन हैं न्याय की देवी?
दरअसल, कानून को अंधा इसलिए कहा जाता है क्योंकि वो न्याय सुनाते समय ये नहीं देखता कि उसने सामने अमीर खड़ा है या गरीब, नेता खड़ा है या आम इंसान. वो हर किसी के लिए एक बराबर ही होता है. कोर्ट सिर्फ तथ्यों और सबूतों के आधार पर फैसला करती है और कानून का पालन करवाती है. बस यही बात कानून की देवी पर भी लागू होती है. इस देवी का पूरा रूप-रंग कानून की परिभाषा को बयान करता है. आपको बता दें कि कानून की देवी (Goddess of Justice) असल में यूनान की एक देवी है. यूनान की देवी डिकी (Greek Goddess Dike) को न्याय की देवी कहा जाता है. वो थेमिस और जियस (Zeus and Themis) की बेटी हैं.
न्याय की देवी के कपड़े क्या दर्शाते हैं?
सबसे अनोखी चीज उनके लुक में छुपी है जो कानून के हर आयाम को दर्शाती है. न्याय की देवी (Why lady justice carry balance scale and sword) की आंखों पर पट्टी बंधी है, एक हाथ में तराजू है और दूसरे में तलवार है. पैरों के नीचे सांप है. तराजू ये दर्शाता है कि वो सच और झूठ को तोलती हैं और उसके आधार पर ही न्याय करती हैं. ये न्याय करते वक्त उनकी आंखों पर पट्टी बंधी रहती है जिससे वो ये सामने खड़े व्यक्ति के रसूख या शक्ति से प्रभावित ना हो पाएं, वो सिर्फ सबूतों और गवाहों के आधार पर ही सही फैसला सुनाने के लिए आंखों पर पट्टी बांधे रहती हैं
उनके हाथ में जो तलवार है वो दो धारी है. तलवार दर्शाती है कि वो सिर्फ न्याय देती ही नहीं है, उसका पालन करवाने की शक्ति भी रखती हैं. उनकी पोशाक वैसी ही है जैसे यूनान में पुराने वक्त के आदर्णीय और राजशाही लोग पहना करते थे. इसके अलावा पैरों के नीचे सांप का अर्थ है कि वो बुराई को कुचल देती हैं.