भीलवाड़ा । वाइब्स क्लब भीलवाड़ा की अध्यक्ष डॉ अर्चना अग्रवाल व ज्योति आर्या ने बताया कि महिला दिवस पर महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए जुंबा डांस सत्र का आयोजन एक निजी होटल में किया गया इस सत्र का प्रशिक्षण फील द मूव्स की निर्देशक रिद्धिमा मालानी डाड ने दिया। कार्यक्रम के संचालक शालू अग्रवाल ,पूनम चौहान ,डॉ प्रीती मेहता,प्रियंका ने किया। कार्यक्रम का समापन बधाई उल्लास के साथ होली मिलन समारोह से किया गया। क्लब की सभी महिलाओं के कार्य की सराहना की गई और उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर पोषण फाउंडेशन ने वाइफ क्लब की सभी महिलाओं का सम्मान किया।