उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी पटखौली गांव में एक गेहूं के खेत में लावारिस ट्रॉली बैग से युवक का शव बरामद हुआ। जांच में पता चला कि शव किसी और का नहीं बल्कि सऊदी से लौटे नौशाद नामक युवक का है। मौत की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस जब सच्चाई तक पहुंची तो पत्नी की करतूत जानकर अफसर भी चौंक गए।
दरअसल, तरकुलवा थानाक्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गाँव के जितेंद्र गिरी रविवार (20 अप्रैल 2025) सुबह खेत पहुँचे। वहाँ एक ट्रॉली बैग लावारिस पड़ा मिला। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन शुरू की। ट्रॉली बैग में एयरपोर्ट पर लगाए जाने वाले बारकोड से शव की पहचान की गई।
पुलिस के अनुसार, शव की पहचान मईल थानाक्षेत्र के भटौली गाँव निवासी नौशाद अहमद के रूप में हुई है। बीवी राजिया ने पूछताछ में अपने शौहर की हत्या का अपराध कबूल कर लिया है। प्रेमी भाँजा अभी भी फरार है। पुलिस जाँच में जुटी हुई है।
हाल ही में पत्नी द्वारा पति की हत्या की साजिश रचने के कई मामले सामने आए हैं। मेरठ में सौरभ की हत्या कर पत्नी मुस्कान ने उसकी लाश को ड्रम में भर दिया था। वहीं, अमित की पत्नी ने उसकी गला दबा कर हत्या की। इस सभी मामलों में पत्नी के अवैध संबंधों की बात सामने आई है।