Homeराजस्थानअलवरयुवक पर जंगली सूअर ने किया हमला

युवक पर जंगली सूअर ने किया हमला

आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग की चौकी पर किया धरना-प्रदर्शन

बानसूर।स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम रामपुर में जंगली जानवरों के आतंक से आस पास के किसानों और ग्रामीणों में खौफ बना हुआ है। किसान खेतों में जाने से डर रहे है। क्षेत्र के गांव गुढ़ा में खेतों की रखवाली कर वापस अपने घर आ रहे एक यूवक पर जंगली सुअर ने हमला बोल दिया हालांकि युवक अपनी जान बचाने में कामयाब रहा । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुढा के बलराम चौधरी अपने खेतों की रखवाली कर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान विधालय के पास वन विभाग की चौकी की तरफ़ से दौड़ते आए जंगली सुअर ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक के पैर में चोट लग गई। हालांकि युवक ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांश समय रात को जंगल से निकलकर जंगली सुअर सुबह तक स्कूल के आसपास घूमते रहते है।जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों पर खतरा बना हुआ है। कई इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते ग्रामीणों और स्कूली बच्चों में डर बना हुआ है। आपकों बता दें कि कुछ महीने पहले भी रामपुर में मंदिर में चुग्गा डालने गए एक व्यक्ति पर जंगली जानवर ने जानलेवा हमला कर उसके पेट को फाड़कर उसकी आंत बाहर निकाल दी थीं। वन विभाग की कार्यप्रणाली से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को वन विभाग चौकी गुढ़ा पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया व वन विभाग चौकी को ताला लगाने पर अड़ गए। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन जंगली जानवर किसानों पर आक्रमण कर रहें है और फसलों में नुकसान कर रहें हैं। विभाग की चौकी पर कोई कर्मचारी नहीं रहता है। विभाग के रेंजर को ग्रामीण फोन करते है तो कोई जवाब नही देते। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक विभाग के अधिकारी मौके पर आकर ग्रामीणों की समस्या को दूर नहीं करते जब तक चौकी का ताला बंद रहेगा। सूचना पर विभाग के वनपाल मनोज नागा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया। वनपाल ने बताया कि ग्रामीणों को उनकी समस्या को दूर करने के लिए एक सप्ताह का आश्वासन दिया गया है। उच्च अधिकारीयों को अवगत करवाकर वन विभाग की चौकी पर कर्मचारी और लगाए जाएंगे। वनपाल की करीब एक घंटे की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES