काछोला के किसान परेशान, वन विभाग के अधिकारियों को कराया था समस्या से अवगत ,नहीं हुआ अब तक समाधान
काछोला 30 अगस्त , स्मार्ट हलचल/क्षैत्र सहित कस्बे किसान पहले ही बारिश नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे में जंगली सुअरों के आतंक ने उन्हें दोहरी परेशानी में डाल दिया है। किसान भीमराज आचार्य ने बताया की खेतों में खड़ी मक्का की पक्की फसल को जंगली सुअरों की ओर से नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जंगली सुअरों के झुंड देर रात खेतों में पहुंचकर फसल बर्बाद कर रहे हैं। अधिकांश किसानों ने मक्के के खेत के आस-पास सुरक्षा कर रखी है परंतु सब बेसर हो रही है। कुछ किसान रात में भी फसल की रखवाली करने को मजबूर हैं। सुअरों को भगाने के लिए रात में किसान पटाखे भी फोड़ रहे हैं। टॉर्च से रोशनी कर रहे हैं। इसे लेकर काछोला के किसानों ने एक सप्ताह पूर्व वन विभाग को भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक विभागीय अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। किसानों को लगातार खेत पर फसल को नुकसान होरहा है ।
किसान रामप्रसाद आचार्य सत्यनारायण आचार्य कैलाश आचार्य देवराज आचार्य अमरा भील जगदीश भील छोटू लाल आचार्य देवकिशन तेली मुकेश आचार्य हेमराज भील जीतू भील धनराज भील भूरा भील भीमराज आचार्य ने बताया की पहाड़ी के पीछे रोदा के पास ( कूप में) इन दिनों सुअरों का झुंड एक ही रात में सात से आठ बीघा तक पक्की मक्का की फसल को बर्बाद कर देते हैं। जंगली सुअरों के झुंड ने लहरा रही मक्का की फसलों को बर्बाद कर दिया है। जंगली सुअर अंधेरा होते ही खेतों की तरफ बढ़ जाते हैं । जंगली सूअर के आतंक को लेकर इन दिनों का क्षेत्र के किस बड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं प्रशासन से समस्या समाधान की मांग की ।