स्मार्ट हलचल|बूंदी मानव सेवा समिति के शहर अध्यक्ष सूरज राठौर ने बताया की झुंझुनूं जिले के चिड़ावा सूरजगढ़ शहर में राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में आदर्श समाज के प्रणेता, स्वाधीनता सेनानी और गाँधीवादी समाजसेवी स्व.बजरंग लाल गाँधी की पुण्य स्मृति में 1 सितंबर 2025 को राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ शहर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड-2025 के प्रतिभागियों की चतुर्थ सूची शिक्षाविद् मनजीत सिंह तंवर के नेतृत्व में चयन समिति द्वारा जारी की गई।
जिसमे बूंदी जिले के मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी रक्तवीर राजेश खोईवाल द्वारा किए जा रहे रक्तदान व अन्य सराहनीय सेवा को देखते हुवे गांधी सेवा रत्न से सम्मानित करने के लिए चयन किया गया है
इस अवसर पर चयन समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी, शिक्षाविद् जगदीश प्रसाद सैन, राय सिंह शेखावत, पूजा स्वामी, प्रताप सिंह तंवर, अशोक कुमार आदि अन्य लोग मौजूद रहे। पूर्व में चयन समिति द्वारा जारी की गई प्रतिभागियों की तीन सूचियों में देश के विभिन्न प्रांतो से महान विभूतियों का चयन किया गया है। दिल्ली की सामाजिक कार्यकर्ता और कवयित्री वन्दना चौधरी का भी कुछ महान विभूतियों के चयन में विशेष योगदान रहा है। गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड, आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को दिया जाने वाला राष्ट्रीय पुरस्कार है। यह पुरस्कार हर वर्ष श्री बजरंग लाल गाँधी स्मृति दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाओं का चयन कर दिया जाता है। अबकी बार देश के विभिन्न प्रांतो से जिस तरह प्रतिभाओं के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं और चयन समिति द्वारा प्रतिभागियों की चतुर्थ सूची जारी करते हुए सैंकड़ों प्रतिभाओं को गाँधी सेवा रत्न अवार्ड-2025 के लिए चयनित किया है, इससे जाहिर हो रहा है कि राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह भव्य और ऐतिहासिक होगा। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने बताया कि राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा जारी की गई चतुर्थ सूची में राजस्थान के सीकर जिले से लक्ष्मणगढ़ निवासी शिक्षाविद् और विद्वान लेखक डॉ. विमला महरिया ‘मौज’ दिल्ली से सुप्रसिद्ध कवयित्री, शिक्षाविद् व साहित्यकार संतोष ‘संप्रीति, चिड़ावा से मीनाक्षी सैनी, चूरू से प्रोफेसर डॉ. मूलचंद, डूंगरपुर से धन प्रकाश यादव, विराट नगर से बनवारी लाल मेहरड़ा, नवलगढ़ से डॉ. दयाशंकर जांगिड़, झुंझुनूं से रमेशचंद्र शर्मा ‘राही, शाहपुरा से लीलाधर वर्मा, नवलगढ़ से डॉ. अनिल शर्मा’ आनंद, बज्जू बीकानेर से संग्राम सिंह सोढ़ा, पिलानी से जागृति पुत्री भीमराज शर्मा, बस्सी सलूंबर से कालूलाल मेघवाल, झुंझुनूं से प्राची शेखावत, राजस्थान के सलूंबर जिले से रूपलाल मेघवाल व, शंकर लाल गुडेल, जयपुर से ललिता टॉक, डूंगरपुर से नरेश यादव, बूंदी से रक्तवीर राजेश खोईवाल, पिलानी से रोहित कुमार, बंबोरा उदयपुर से कालू लाल गेबाजी, बेरला झुंझुनूं से विशाल कुमार आदि प्रतिभागियों को गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड-2025 के लिए चयनित किया है। राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड, आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा रानी बाग होटल सूरजगढ़ में 1 सितंबर 2025 को आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में देश भर से कवि, लेखक, शिक्षाविद् व चिकित्सक, विधिवेत्ता, पर्यावरण प्रेमी, खिलाड़ी, कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्यकार भाग लेंगे।