Homeभीलवाड़ासादी धाम के तपस्वी शर्मा मंगलवारसे 40 दिन तक एक पैर पर...

सादी धाम के तपस्वी शर्मा मंगलवारसे 40 दिन तक एक पैर पर मौन खड़े रहकर करेगे कठोर तप

सादी ग्राम में है एक अनूठा धाम जहाँ है श्री नीमड़ी वाले सगस जी व श्री नाकोड़ा धाम एक साथ

(महेन्द्र नागौरी)

भीलवाड़ा|स्मार्ट हलचल|भीलवाड़ा चित्तोड़गढ़ के दो जिलों के बीच भीलवाड़ा के हमीरगढ़ कस्बे के पास स्थित सादी ग्राम एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल बन गया है, जहां सगस महाराज और नाकोड़ा भैरवनाथ के पवित्र स्थान हैं। इसी धाम में भगवान पार्श्वनाथ मन्दिर के निर्माण का कार्य भी चल रहा है, ओर आने वाले समय मे इस मन्दिर के पुरा हो जाने पर इस स्थान की महत्वता ओर बढ़ जाएगी ।
यहां के पुजारी धनराज शर्मा 90 दिवसीय विशेष साधना में लीन हैं ।
शनिवार को इस प्रसिद्ध धाम के पुजारी धनराज शर्मा ने पत्रकारों से रूबरू होते कहा कि उनकी यह विशेष साधना 13 जुलाई 2025 से 11 अक्टूबर 2025 तक रहेगी, जिसमें शुरू के 50 दिन बिना अन्न जल ग्रहण किए केवल देशी गाय का गौमूत्र ग्रहण कर रहे हैं और अंतिम 40 दिन खोपरे, घी और शक्कर का हवन करेंगे, बिना अन्न जल ग्रहण किए और बिना नींद निकाले एक पैर पर मौन खड़े रहकर कठोर तप करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस धाम पर उनकी तपस्या के 90 दिन तक प्रतिदिन कन्या भोजन, गायो को चारा और कबूतरों को दाना भी डाला जाएगा।
उन्होंने इस पावन स्थल की महिमा को अधिक से अधिक श्रद्धालुओं तक पहुंचाने का आह्वान किया है, ताकि अधिक लोग इस स्थल की महत्वता को समझ सकें और दर्शन करने आ सकें। इस दौरान समाज सेवी बदरी लाल सोमानी ने धर्म प्रेमी बंधुओं से आह्वान किया कि सपरिवार पहुंचकर इस धाम के तपस्वी धनराज शर्मा के दर्शन का लाभ प्राप्त करें।
सगस महाराज और नाकोड़ा भैरवनाथ के बारे में:-
सगस महाराज मेवाड़ के आराध्य देव, जिनकी पूजा अर्चना क्षेत्र में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ की जाती है। उनका जन्मोत्सव श्रावण के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है।
नाकोड़ा भैरवनाथ: जैन समुदाय में बहुत प्रसिद्ध, जिनकी पूजा से आराधना से हर तरह की बीमारी और कष्टों से राहत मिलती है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES