Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़युवा सोच अवार्ड-2024 की विजेता बनी समाजसेवी युवा अधिवक्ता आशी सक्सेना

युवा सोच अवार्ड-2024 की विजेता बनी समाजसेवी युवा अधिवक्ता आशी सक्सेना

उत्तरप्रदेश के जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दिया अवार्ड।

ओम जैन

शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल/सामाजिक संगठन “यूथ मूवमेंट” की संस्थापक सदस्य एडवोकेट आशी सक्सेना शनिवार को उत्तरप्रदेश के नोयडा में युवा सोच अवार्ड-2024 की विजेता घोषित हुई। आशी को यह अवार्ड उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दिया।
कार्यक्रम के संयोजक और युवा सोच आर्मी के संस्थापक रोहित कुमार जोगी ने बताया कि शनिवार को जेम्स ग्रेटर नोयडा के सेमिनार हाॅल में आयोजित भव्य समारोह में विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आशी सक्सेना को सामाजिक सरोकार के विशिष्ट कार्यो के लिए युवा सोच अवार्ड- 2024 दिया।
आशी पिछले कई सालों से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निशुल्क विधि सलाह देने का कार्य कर रही हैं। यूथ मूवमेंट के द्वारा चलाए जा रहे जरूरतमंद बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा अभियान और जागरूकता शिविर में आशी आगे बढ़कर कार्य कर रही हैं। इसके साथ ही युवाओं के लिए चलाए जा रहे कॅरियर मार्गदर्शन शिविरों में भी वे गाइड कर रही हैं।
आशी ने यूथ मूवमेंट के द्वारा युवाओं को स्थानीय कारखानों में रोजगार देने की मुहिम के जरिये युवाओं को रोजगार देने में मदद की है। वे खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में बच्चों और युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं। इसके साथ ही वे महिलाओं को आत्मसुरक्षा के लिए चलाए जा रहे केम्प में भी मदद कर रही हैं। ग्रामीण बच्चों और युवाओं की समस्याओं को हल करने में भी वे सबसे आगे हैं। वे युवाओं की योग्यता को आगे लाने का कार्य भी कर रही हैं। सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए वर्तमान में आशी सक्सेना एक कारर्पोरेट में लीगल एडवाइजर के पद पर कार्य कर रही हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES