इंजीनियर रवि मीणा
कोटा।स्मार्ट हलचल|चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (CFCL) एवं के.के. बिरला मेमोरियल सोसायटी के सहयोग से रॉस इंडिया संस्था द्वारा संचालित प्रोजेक्ट SAFE के अंतर्गत विद्यार्थियों में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। इसके तहत 20 चयनित स्कूलों में प्राकृतिक एवं मानव-निर्मित खतरों से बचाव, आपदा प्रबंधन, सुरक्षा उपायों और प्राथमिक चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं सेफ्टी क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की बुनियादी समझ प्रदान करना, जोखिम की पहचान करना तथा आपात स्थिति में सही निर्णय लेने की क्षमता विकसित करना था। कुल 968 विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह और गंभीरता के साथ इसमें भाग लिया। विद्यार्थियों की भागीदारी ने यह सिद्ध किया कि सुरक्षा और जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों के प्रति विद्यालय स्तर पर सकारात्मक दृष्टिकोण तेजी से विकसित हो रहा है।
प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा के बाद प्रत्येक विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत विद्यार्थियों ने सुरक्षा सम्बन्धी विषयों पर अपनी समझ, रचनात्मकता और जागरूकता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए ऐसे आयोजनों को अत्यंत लाभकारी बताया।
इसी दौरान प्रोजेक्ट SAFE टीम द्वारा विद्यालयों में गठित शाला सुरक्षा समिति, प्रारंभिक चेतावनी दल, जोखिम आंकलन दल, निकासी दल, खोज एवं बचाव दल तथा प्राथमिक उपचार दल के सदस्यों को उनकी भूमिका, जिम्मेदारियों एवं आपदा के दौरान किए जाने वाले आवश्यक कदमों पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में यह बताया गया कि आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, सामूहिक समन्वय और सही सूचना कितनी महत्वपूर्ण होती है। विद्यार्थियों और शिक्षकों को आपदा प्रबंधन की सरल एवं उपयोगी तकनीकों का भी अभ्यास करवाया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्राचार्यों एवं शिक्षक-गणों ने प्रोजेक्ट SAFE की पहल को सराहते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में नेतृत्व क्षमता, सजगता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। के के बिरला मेमोरियल सोसायटी से योगेंद्र वर्मा की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान किया। वहीं रॉस इंडिया संस्था से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज चौरसिया, फील्ड कोऑर्डिनेटर दीपक गुप्ता, प्रगति बैरागी एवं महेश मीणा मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रोजेक्ट SAFE के ये आयोजन न केवल विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के प्रति संवेदनशील बना रहे हैं, बल्कि ग्रामीण एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में भी एक सार्थक कदम सिद्ध हो रहे हैं।


