राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने किया यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश गुर्जर दातडा का स्वागत
विधानसभा के जोधा का खेड़ा में आयोजित समारोह में किया विधानसभा अध्यक्ष का साफा बंधा का सम्मान
स्मार्ट हलचल,आसींद| प्रदेश भर में हुए यूथ कांग्रेस के चुनाव के परिणामों के पश्चात विजय रहे प्रत्याशियों को आलाकमान कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा बधाई वह स्वागत राजस्थान में जगह-जगह आयोजित हो रहे हैं
भीलवाड़ा जिले के आसींद विधानसभा में यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पद 990 मत प्राप्त कर विजय रहे दिनेश गुर्जर दांतड़ा का राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री एवं मांडल विधायक रामलाल जाट ने रविवार को विधानसभा के जोधा का खेड़ा में आयोजित समारोह में साफा व माला पहनाकर स्वागत किया
ज्ञात रहे यूथ कांग्रेस के परिणामों में आसींद विधानसभा से दिनेश कुमार गुर्जर ने 990 तथा अंकित बड़ौला 939, तैयब 75, उस्मान 186, नारायण गुज्जर को 594 वोट प्राप्त हुए थे
राजस्व मंत्री द्वारा सम्मान पर नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को कड़ी से कड़ी मिलाकर यूथ को मजबूत करने के लिए मंत्री रामलाल जाट को आश्वस्त किया
और बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जो एक विश्वास जताकर मुझे सेवा के लिए चुना है उस पर में पूर्ण रूप से खरा उतर कर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करूंगा
और बताया कि देश के विकास में युवाओं का बराबर योगदान एवं हिस्सेदारी होनी चाहिए अपनी जीत को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत एवं प्रदेश अध्यक्ष पुनिया की जीत बताया
सम्मान समारोह के इस मौके पर पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शंभू लाल गुर्जर मेफलिया, पूर्व सरपंच बोरेला गोवर्धन गुर्जर, नगपुरा सरपंच प्रभु लाल, चैनपुरा सरपंच, झालरिया सरपंच जगदीश कुमावत, चैनपुरा सरपंच जोगिंदर सिंह,सरपंच निंबाराम गुर्जर सहित कांग्रेस के जिले भर के कहीं पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे