न्यूज़ भीलवाड़ा -20 सितंबर 2024-स्मार्ट हलचल/विवेकानंद तरणताल पर दिनांक 16 से 20 सितंबर तक आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में विट्टी इंटरनेशनल स्कूल की टीम U-17 एवं U-19 में छात्रा वर्ग जनरल चैंपियनशिप की विजेता रही। इसी प्रकार विट्टी स्कूल की U-17 की छात्रा वामिका मिश्रा व्यक्तिगत चैंपियन रही और U-19 की छात्रा राजनंदिनी गहलोत भी व्यक्तिगत चैंपियन रही। U-17 में वामिका मिश्रा, सिया माहेश्वरी, अरिशा काबरा और अद्रित शर्मा ने तैराकी की विभिन्न स्पर्धा में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किये। U-19 बालिका वर्ग में राजनंदिनी गहलोत, यजल जैन, अस्मि बांगड़ एवं बालक वर्ग में आदित्य सिंघल ने तैराकी की विभिन्न स्पर्धा में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किये। ये सभी छात्र-छात्राएँ कोच मोहित लक्षकर के नेतृत्व में नियमित अभ्यास कर रहे हैं तथा उनके मार्गदर्शन में सभी छात्र-छात्राओं का राज्य स्तर पर भी चयन हुआ है।