लाडपुरा।स्मार्ट हलचल|कस्बे सहित क्षेत्र के अमरतिया, चित्तौड़िया, फुल जी की खेड़ी, श्यामगढ़, टहला का झोपड़ा और टहला आदि गांवों में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदल गया। घने कोहरे और शीत लहर के बीच हुई हल्की बूंदाबांदी ने गलन बढ़ा दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर घने कोहरे के कारण वाहन चालक दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलने को मजबूर दिखे।
फसलों को लाभ: किसानों का कहना है कि यह मावठ गेहूं, जौ, चने और सरसों की फसलों के लिए अमृत समान है, जिससे पैदावार में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी।
ठंड से बचने के लिए ग्रामीण चाय की थड़ियों और होटलों पर अलाव तापते नजर आए। खेतों में फसलों पर जमा ओस की बूंदों ने सर्दी के तीखे तेवर दिखाए। सर्द हवाओं के कारण ग्रामीणों को दिन भर ऊनी कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। वहीं, बारिश की संभावना को देखते हुए किसानों ने अपने पशुओं के चारे और कुट्टी को सुरक्षित स्थानों पर ढककर रखा।













