बूंदी-स्मार्ट हलचल| राजेन्द्र कुमार मीणा जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, यातायात, राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार शीत ऋतु / शीतकालीन अवकाश एवं नववर्ष के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु विशेष प्रवर्तन एवं जन-जागरूकता हेतु चलाये जा रहे अभियान में उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में भंवरसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर, एनएचएआई, यातायात पुलिस बून्दी के साथ- साथ थाना सदर के ग्राम रक्षक पुलिस मित्र व सीएलएजी सदस्यों द्वारा संयुक्त रुप से अभियान चलाया जाकर शीत ऋतु (विशेषकर जनवरी माह) के दौरान प्रातः एवं रात्रि के समय घना कोहरा पड़ने से दृश्यता कम हो जाती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना में वृद्धि हो जाती है। इसके अतिरिक्त शीतकालीन अवकाश एवं हिन्दु त्योहार व पों के अवसर पर वाहनों की आवाजाही में भी वृद्धि रहती है। उक्त परिदृश्यो को मध्यनजर रखते हुए जन-धन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए (सिल्वर स्पुन होटल के सामने) नेशनल हाईवे 52 थाना सदर जिला बून्दी पर आज दिनांक 05.01.2026 को नेशनल हाईवे पर चल रहे वाहनो को रुकवाकर वाहनो के आगे व पीछे रिफ्लेक्टर लगाये गये, तथा वाहन चालको को फॉग लाइट, पार्किंग लाइट आदि के उपयोग हेतु जागरूक किया गया इसके साथ भारी वाहनों एवं व्यावसायिक वाहनों तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टिव टेप/संकेतक लगाये गये, आमजन को पम्पलेट, माइक अनाउंसमेंट, संवाद एवं अन्य माध्यमों से सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय/राज्य राजमार्ग दुर्घटना संभावित स्थलों (ब्लैक स्पॉट) एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष चेकिंग जाकर व्यवस्था दुरुस्त करवायी सड़क सुरक्षा प्रवर्तन एवं जन-जागरूकता अभियान प्रभावी रूप से चलाया गया।













