Homeभीलवाड़ाशिक्षा से ही मनुष्य में ज्ञान का प्रसार होता है

शिक्षा से ही मनुष्य में ज्ञान का प्रसार होता है

बीगोद@स्मार्ट हलचल/विधायक गोपाल खंडेलवाल ने बीगोद कस्बे और मुकुंदपुरियां स्कूल समारोह में भाग लिया।
इस दौरान विधायक खंडेलवाल ने कहां की मनुष्य के जीवन में जितना महत्त्व भोजन, कपड़े, हवा और पानी का है, उससे कहीं अधिक महत्त्व शिक्षा का है। इसीलिए हमेशा यह ही कहा जाता है कि शिक्षा का मानव जीवन में बहुत महत्त्व है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे मनुष्य में ज्ञान का प्रसार होता है। इंसान की बुद्धि का विकास शिक्षा अर्जित करने से ही होता है।
स्कूल समारोह में विधार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए । कस्बे सहित खटवाड़ा, जोजवा, जालिया, बागित, त्रिवेणी चौराहा और अन्य गांवों में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।
समारोह में विधार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
निर्वाचन विभाग द्वारा
बीएलओ अरशद खान को प्रथम पुरुष्कार प्रदान किया गया।
समारोह में जिला परिषद सदस्य हरिलाल जाट, अनिल पारीक, सांवर रेबारी, सरपंच हरजी रेबारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES