काछोला 20 अगस्त -स्मार्ट हलचल|कस्बे में आस्था और श्रद्धा का पर्व बछ बारस श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।महिलाओं ने गौ माता व बछडे के माथे पर तिलक लगा,चुनरी ओढ़ाकर और विधि विधान के साथ पूजा कर घर परिवार की सुख समृद्धि खुशहाली व संतान की लंबी उम्र की कामना की।इस दौरान महिलाओं ने बछ बरस की कथा का श्रवण कर बेटों की लंबी उम्र व खुशहाल जीवन के लिए प्रार्थना की।