ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की हाल ही में कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत की तबियत खराब होने से सभी जल्द सही होने कि कामना कर रहे थे, अब उनकी तबियत में सुधार होने पर उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ एव दीर्घायु की कामना को लेकर आदित्य सीमेंट सावा स्थित गोशाला में सावा मण्डल के कोंग्रेस कार्यकर्ताओ ने गोसेवा की।
इस मौक़े पर ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, मंडल अध्यक्ष अर्जुन लाल रायका, किशन जोशी, अकरम हुसैन, संरपच कन्हैया लाल मेघवाल, पंचायत अध्यक्ष रघुवीर सिंह चुण्डावत, श्रीलाल गुर्जर, रामसिंह जाट, अवदैश नवाल, मंजुर खान, पृथ्वीराज जाट, निज़ाम शैख, मनोहरलाल जैन, पूर्व संरपच किशन मेघवाल, विष्णु मेघवाल, दौलतराम जाट, रामरतन गुर्जर, लाला खान, राहुल खटिक, उमेश पुर्बिया आदि उपस्थित रहे।