समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल|आबकारी विभाग आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेश के अंतर्गत एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन तथा उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी, लखनऊ के नेतृत्व में रेस्टोरेंट आदि में मदिरा की अवैध बिक्री की रोकथाम के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार दिनांक 15-16/09/2025 की मध्यरात्रि को मोनिका यादव, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर 01 लखनऊ, रजनीश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर 03 लखनऊ और अरविंद पाल बघेल आबकारी निरीक्षक सेक्टर 4 मयस्टाफ द्वारा हजरतगंज स्थित टनाटन रेस्टोरेंट में बिना बार लाइसेंस के अवैध रूप से मदिरापान कराते पकड़ा गया है। रेस्टोरेंट से कुल 40 पीस सीलबंद बोतल,39 हाय रेंज की खुली बोतल ,40 पीस बियर विभिन्न ब्रांड बरामद हुई। समस्त मदिरा उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य है। इसके अतिरिक्त रेस्टोरेंट से मदिरा बिक्री के बिल भी बरामद किए गए। रेस्टोरेंट के मैनेजर राकेश कुमार,शिवम् कुमार, अरविन्द कुमार, श्याम सिंह ,संजय कुमार गिरी, कारपोरेट पार्टनर नाजिर शेख के विरुद्ध थाना हजरतगंज में आबकारी व BNS की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। टीम में आबकारी सिपाही विवेक आनंद,प्रभात उपाध्याय,अबुल कलाम तथाअंकुर सिंह उपस्थित रहे।