Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़पूर्व मंत्री आंजना के मुख्य आतिथ्य में सगरवंशी माली समाज भदेसर चौखला...

पूर्व मंत्री आंजना के मुख्य आतिथ्य में सगरवंशी माली समाज भदेसर चौखला की तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

🏏🏏

💐वीर भगतसिंह स्टेडियम में खेल, अनुशासन और टीमवर्क का उत्सव : आंजना💐

निंबाहेड़ा, 21 जनवरी 2026

स्मार्ट हलचल|सगरवंशी माली समाज भदेसर चौखला की 3 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगी सतखंडा माली समाज के तत्वावधान में आयोजित हुई जिसका समापन पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को वीर भगतसिंह स्टेडियम में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन 19 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक किया गया, जिसमें माली समाज की विभिन्न क्रिकेट टीमों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का संबोधन समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना रहे। उन्होंने खिलाड़ियों और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक मजबूती और सामाजिक समरसता का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के साथ समाज में आपसी सौहार्द को भी बढ़ावा देते हैं। आंजना ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पारितोषिक एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर निंबाहेड़ा नगर कांग्रेस संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी, जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष रामकिशन चौधरी, प्रदीप मदानिया, भंवरलाल माली, वृद्धिचंद माली, भेरूलाल माली, गणेश माली, गोविंद माली, रामकरण माली, शंकर माली, श्यामलाल माली सहित पूर्व पंचायत समिति सदस्य रतन डांगी, कैलाश शर्मा, प्रकाश सालवी, मिठूलाल डांगी, यशवंत डांगी, भेरूलाल गुड़गांव, प्रीतेश सिंघवी, सिद्धार्थ साहू, लक्ष्मीनारायण, धर्मेंद्र लक्षकार, हरि बागवान, किशन महाराज, जयप्रकाश, लोकेश डांगी, शंकर सिंह, गजू राणावत, पूरण, बबलू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES