काछोला में गुरु पूर्णिमा पर्व, गुरु वंदन कर भक्तों ने गुरु दीक्षा ली, भजन और प्रसादी कार्यक्रम हुए
काछोला /स्मार्ट हलचल/शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा पर काछोला गायत्री शक्तिपीठ पर पं. ईश्वरलाल साहू, डॉ. कैलाश चंद्र वैष्णव के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन हुआ। इस दौरान गुरु दीक्षा संस्कार – मोनिका लढा़, पूजा रेगर, लाड देवी, पुंसवन संस्कार और विद्या आरंभ संस्कार करवाए। उपस्थित भक्तों को पूज्य गुरुदेव का संदेश भी सुनाया। इस अवसर पर डॉक्टर कैलाश चंद्र वैष्णव, संदीप सोनी,रामप्रसाद गटियाणी, दुर्गा लाल दाखेड़ा, मनमोहन पोरवाल, नवल दाखेड़ा, दिनेश योगी, चांदमल टेलर, गुरुप्रसाद मालू, लादू लाल सोनी, महावीर माली, ट्रस्टी कोषाध्यक्ष पूजा योगी ,गीता माली ट्रस्टी अनुसूईया सोनी, संतोष पोरवाल, रेणू दाखेड़ा,मंजू मालू ,चंदा दाखेड़ा, सावित्री देवी सोनी, धन्ना देवी योगी, मोना लढा़, पवन ओझा, सरोज देवी
आदि मौजूद रहे।