– साध्वी चंदनबाला श्री जी
स्मार्ट हलचल/चौमहला/जीवन में गुरु के बिना मोक्ष नहीं मिल पाता आज जो हमें साधु पद मिला है, वह हमारे गुरुवर्या श्री का उपकार है मैं तो मिट्टी का एक लौंदा थी मिट्टी को आकार देने वाले कुंभकार गुरुवर्या श्री थे, मिट्टी तो अपने आप को समर्पित करती है उसमें कोई बड़ी बात नहीं लेकिन कुंभकार उसे स्वीकार कर लेता है तो वह बड़ी बात हो जाती है । जिस प्रकार नदी तिनके को स्वीकार कर लेती है तो उसका वह उपकार हो जाता है उसी तरह शिष्य अपने आपको गुरु के चरणों में समर्पित करता है उसमें कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन ऐसे भामा शिष्य को अपने चरणों में स्थान दे देता है तो सबसे बड़ा उपकार गुरु का होता है ।
उक्त बात है संयम दिवस के 50 वर्ष पर प्रखर व्याख्याति चंदनबाला श्री जी ने धर्म सभा में कहीं । उन्होंने यहां उपस्थित सभी प्रांत के शहरों के श्री संघ के सदस्यों का साधुवाद भी किया और सभी को आशीर्वाद स्वरुप आशीर्वाद दिया, गौरतलब है कि 1 फरवरी से साध्वी चंदनबाला श्री जी के 50 वें संयम दिवस पर श्री जिन कुशल सूरी दादावाड़ी ट्रस्ट उन्हेल द्वारा प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, संयम संवेदना संगीतकार मोहन मनोज जैन चेन्नई द्वारा स्वर की लहरियो में भी जिससे उपस्थित श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए । समाजसेवी उद्योगपति महेंद्र सिंघी दिल्ली द्वारा भी गुरुवर्या के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हैं कहा कि हमारे जीवन में जब से इनका सानिध्य मिला है तब से हमारा जीवन धन्य हो गया है ।
चंद्रमणि की उपाधि से अलंकृत किया
कार्यक्रम के दौरान साध्वी चंदनबाला श्री जी के 50 वें संयम दिवस पर श्री जैन श्वेतांबर मालवा खतरगच्छ संघ द्वारा गुरुवर्या चंद्रप्रभा श्रीजी की शिष्या साध्वी चंदनबाला श्री जी को अभिनंदन पत्र सोते हुए चंद्रमणि की उपाधि से अलंकृत किया । इस दौरान संघ अध्यक्ष बसंत सिंह श्रीमाल, महेंद्र गादिया, सुरेश बांठिया, आजाद सिंह दडा, रविंद्र सिंह श्रीमाल, डॉ सुनील चोपड़ा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे । वही श्री जिन कुशल सूरी दादावाड़ी अध्यक्ष वीरेंद्र बाफना, कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक कोठारी, कोषाध्यक्ष सुरेश बांठिया, महेंद्र गादिया , यशवंत लोढा, डॉक्टर बसंत लुनिया, यशवंत लोढा, नितेश बांठिया आदि ट्रस्ट मंडल के सदस्य द्वारा अभिनंदन पत्र दिया गया और उपाधि अध्यात्म रश्मि से अलंकृत किया । मालवा संघएवं नागेश्वर ट्रस्ट के ज्ञापन का वचन सचिन बसंत सिंह श्रीमाल ने किया
श्री नागेश्वर तीर्थ पेढ़ी उन्हेल की ओर से सचिव धर्मचंद जैन ने अभिनंदन पत्र दिया ।
निकली रथ यात्रा
संयम दिवस के चौथे दिन मंगलवार को नागेश्वर तीर्थ उन्हैल में दादावाड़ी परिसर से साध्वी चंदनबाला श्रीजी आदि ठाणा की निश्रा में पार्श्वनाथ भगवान की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई, जिसमें भक्त नाचते गाते उत्साह के साथ चल रहे थे वहीं गुरुदेव के जयकारे भी लगाए जा रहे थे । आलोट, चौमहला, नलखेड़ा, नागेश्वर उन्हेल आदि महिला मंडलों द्वारा रथ यात्रा में अलग-अलग प्रस्तुतियां देकर साथ में चल रहे थे । जगह-जगह साध्वी जी को एवं भगवान को अक्षत से श्राविकाओं द्वारा बधाया गया । कार्यक्रम में ऑल इंडिया खतरगच्छ संघ अध्यक्ष रिखबचंद झाडचूर सहित कई संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे ।