Homeराजस्थानअलवरमहिला ने ससुराल जनों पर लगाया पति की हत्या का आरोप, एसपी...

महिला ने ससुराल जनों पर लगाया पति की हत्या का आरोप, एसपी के निर्देश पर पुलिस ने शुरू की जांच

सूरौठ।स्मार्ट हलचल| कस्बा सूरौठ निवासी एक महिला ने अपने ससुराल जनों पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए करौली एसपी से न्याय की गुहार की है। महिला ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया है कि ससुर के बिल्ला की बिक्री में मिले रुपयों के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में ससुराल जनों ने उसके पति की हत्या कर दी तथा बिना पोस्टमार्टम के शव का दाह संस्कार कर हत्या के सबूत को नष्ट कर दिया है। एसपी के निर्देश पर टोडाभीम पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कस्बा सूरौठ की हाल निवासी एवं टोडाभीम थाने के गांव शहराकर की मूल निवासी महिला लक्ष्मी राणा ने एसपी को ज्ञापन सौप कर अवगत कराया कि उसकी शादी 30 अप्रैल 2021 को टोडाभीम तहसील के गांव शहराकर निवासी अजय राणा के साथ हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल जन उससे दहेज में पांच लाख रुपए एवं मोटरसाइकिल की मांग करते थे तथा आए दिन प्रताड़ित करते थे। 30 मार्च 2024 को प्रार्थीया के पति अजय कुमार राणा ने मारपीट कर गर्भवती हालत में उसे घर से बाहर निकाल दिया तभी से वह सूरौठ स्थित अपने पिता मुकेश राणा के पास रह रही हैं। 18 अगस्त 2024 को लक्ष्मी की पीहर में ही डिलेवरी हुई तथा एक बच्चे को जन्म दिया। एसपी को बताया गया कि प्रार्थीया का ससुर नरेश कुमार नई दिल्ली में बिल्ला धारी कुली था। करीब एक साल पहले ससुर नरेश कुमार ने अपने बिल्ले को करीब 30 – 35 लाख रुपए में बेचा था। आरोप लगाया गया कि इसी राशि के बंटवारे के विवाद को लेकर ससुर नरेश, जेठ राहुल, देवर विजय एवं सास पुष्पा ने 21 सितंबर 2025 को षडयंत्र पूर्वक उसके पति अजय राणा की हत्या कर दी तथा किसी जांच व पोस्टमार्टम करवाए बिना ही अजय के शव को जला दिया। ससुराल जनों ने हत्या के सबूतों को भी नष्ट कर दिया। इसकी जानकारी जब प्रार्थीया लक्ष्मी को मिली तो पीहर पक्ष के परिवार जनों एवं अन्य पड़ोसियों के साथ वह ससुराल शहराकर गई तो ससुराल जनों ने प्रार्थियों को घर में नहीं घुसने दिया। इस मामले में करौली एसपी ने टोडाभीम थाना पुलिस को मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। टोडाभीम पुलिस ने महिला लक्ष्मी राणा के बयान दर्ज कर लिए हैं। बेबा लक्ष्मी ने टोडाभीम पुलिस की ओर से बयान लेने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर रोष जताया हैं तथा अबिलंब गिरफ्तारी की मांग की है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES