प्रागपुरा थाना पुलिस ने की समझाइस, 05 लाख रूपये आर्थिक सहायता देने की बात पर सहमती
प्रशासन से ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने और ठोस कार्रवाई की मांग
स्मार्ट हलचल|प्रागपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बुचारा में सोमवार को पावटा की ओर आ रहे एक ओवरलोड़ डम्फर की चपेट में आने से एक बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई, बाइक चला रहा उसका भतीजा हादसे में बाल-बाल बच गया, लेकिन वह घायल हो गया। हादसा बुचारा ग्राम से करीब 05 किलोमीटर पहले कालीबाऊ के पास घटित हुआ। हादसे के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और डंपर मालिक व कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल को मौके पर बुलाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। सूचना मिलते ही प्रागपुरा थाना एसएचओ किरण सिंह यादव पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। साथ ही फरार डंपर ड्राइवर की तलाश में क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवाई गई। वहीं पावटा तहसीलदार संजय खेदड़ व पटवारी मुकेश कुमार आर्य भी घटना स्थल पहुंचे। प्रागपुरा थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया कि बुचारा निवासी लक्ष्मी देवी (47) पत्नी प्रहलाद भगत अपने भतीजे अजय (25) के साथ पावटा डॉक्टर को दिखाकर बाइक से लौट रही थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे बालाजी क्रेसर के पास सामने से आ रहे एक डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे महिला लक्ष्मी देवी डंपर के टायरों के नीचे आ गईं और वहीं मौके पर ही महिला की मौत हो गई, जबकि भतीजा अजय बाल-बाल बच गया। जिसके बाद ग्रामीणों व परिवारजन शव के साथ वहीं सडक पर धरने पर बैठ गये। बुचारा सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुर्जर ने प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ समझाईश करने का प्रयास किया।और मृतका के पति प्रहलाद भगत, हरीराम बलाई, भतीजा विक्रम बलाई, भूतपूर्व सरपंच जयराम मीणा, भगवती प्रसाद मीणा, टिटू अग्रवाल, नरेन्द्र बाकोलिया को साथ लेकर बालाजी क्रेसर पर पहुंचे तथा ओवरलोड़ डम्फर को लेकर शिकायत की एवं चालक की गलती से महिला की मृत्यु होने सम्बन्धित सूचना दी और पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात की। बालाजी क्रेसर मालिक शंकर लाल स्वामी ने मृतका के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही, जिससे ग्रामीणों ने सहमति जताई। पुलिस ने शव को एम्बूलेंस में रखकर पावटा उपजिला हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया, जहां परिजनों की सहमति से पोस्टमार्टम किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता ओपी बायला ने इस हादसे की निंदा की। उन्होंने प्रशासन को घेरते हुए कहा कि ओवरलोड वाहनों के कारण क्षेत्र में दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। सरपंच विमला देवी ने इस हादसे पर दुख जताया, वहीं सामाजिक कार्यकर्ता बलवंत मीणा ने दुख जताते हुए कार्यवाही की मांग की। स्थानीय ग्रामीण गोविंद सिंघल, दिनेश महरड़ा, श्रवण भगत, संतोष जिलोवा, किशन लाल मीणा, प्रेमचंद वर्मा, सुभाष बलाई, हिरालाल मीणा, संतोष बलाई, रामसिंह मीणा, बलवीर सिंह, दिनदयाल सिंघल, सुरेश मीणा आदि ने बताया कि क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने और ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।


