Homeभीलवाड़ा‘‘एम्बुलेंस का लॉक जाम होने से महिला की मौत’’ से संबंधित खबर...

‘‘एम्बुलेंस का लॉक जाम होने से महिला की मौत’’ से संबंधित खबर का संज्ञान लेकर चिकित्सा विभाग ने की जांच कमेटी गठित

भीलवाड़ा, 20 जनवरी। स्मार्ट हलचल/स्थानीय समाचार पत्र दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर-‘‘एम्बुलेंस का लॉक जाम, घायल महिला को कांच तोड़कर बाहर निकालना पडा….मौत’’ तथा दैनिक नवज्योति में प्रकाशित खबर-‘‘अस्पताल के बाहर फाटक नही खुलने से बिना ऑक्सीजन एम्बुलेंस में तडपती रही महिला, कांच तोड निकाला बाहर, तब तक मौत’’ से संबंधित खबर के बाद चिकित्सा विभाग ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए घटना की बिंदुवार जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 सीपी गोस्वामी ने बताया कि 20 जनवरी 2025 को दैनिक भास्कर एवं दैनिक नवज्योति में प्रकाशित खबरों में बताया गया था कि प्रतापनगर क्षेत्र में एक घायल महिला को अस्पताल लाने के दौरान 108 एम्बुलेंस (वाहन संख्या RJ14-PD-7015) का तकनीकी समस्या के कारण लॉक जाम हो गया। इस कारण महिला को कांच तोड़कर बाहर निकालना पड़ा और मौत हो गई। इस पर विभाग ने तुरन्त संज्ञान लेकर इस घटना की जांच के लिए आदेश जारी कर चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है, जांच कमेटी में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव कुमार शर्मा, सहायक लेखाधिकारी प्रेमप्रकाश भाम्बी, डीपीओ एनएचएम योगेश वैष्णव, यूनिट हेड GVK EMRI अबरार को शामिल किया गया है।

सीएमएचओ डॉ0 गोस्वामी ने मामले की विस्तृत जांच कर अविलंब तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जांच कमेटी को दिए। ताकि इस घटना की वास्तविकता सामने आ सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES