डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले के वरदा थाना क्षेत्र के ओजरी गांव में एक महिला की जहरीली वस्तु खाने से मौत हो गई। महिला 2 दिन से उदयपुर अस्पताल में भर्ती थी। मौत के बाद शव को डूंगरपुर लेकर आए और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वरदा थाना पुलिस के अनुसार गटूलाल पुत्र चिराग रोत निवासी ओज़री ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की 7 फरवरी की शाम के समय वह अपने खेतों पर गया था। खेतो में गेहूं की फसल की कटाई कर रहा था। इसके बाद वह अपने घर पहुंचा। घर के बाहर उसकी पत्नी काली रोत (45) उल्टियां कर रही थी। उसने कोई जहरीली वस्तु खा ली थी। गंभीर हालत में काली को डूंगरपुर अस्पताल लेकर गए। दूसरे दिन 8 मार्च को उसे उदयपुर महाराणा भूपाल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहा इलाज के दौरान काली की मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को लेकर डूंगरपुर अस्पताल पहुंचे। शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। पति की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जिस पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।