बलवन्त जैन
बिजौलियां,स्मार्ट हलचल- बिजौलियां थाना क्षेत्र के गांव से 15 दिन पहले खेत से लापता हुई महिला को बंधक बना बलात्कार करने का मामला थाना पुलिस के द्वारा दर्ज किया गया। उक्त जानकारी पिड़िता ने अपने परिजनों के साथ पुलिस स्टेशन पहुँचकर दी। ओर साथ ही चित्तौड़गढ़ चंदेरिया के रहने वाले युवक कैलाश सेन के खिलाफ बलात्कार का मामला भी दर्ज करवाया। बिजोलिया थाना अधिकारी गणेश मीणा के अनुसार क्षेत्र के गांव से 15 दिन पहले लापता हुई महिला ने परिजनों के साथ थाने पहुँचकर चित्तौगढ़ चंदेरिया निवासी कैलाश सेन के विरुद्ध बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया जिसमे महिला ने बताया कि कैलाश सेन की बहन के साथ खेत पर आने साथ ही कपड़े दिलवाने के बहाने बहला फुसलाकर उनके गांव ले जाकर नशीला पदार्थ का सेवन करवाकर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में ले जाकर वहाँ बांध कर बार बार बलात्कार करने की बात कही। थाना पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।