बस स्टैंड पर बढ़ रहा अतिक्रमण माना जा रहा है घटनाओं का जिम्मेदार,
ग्रामीणों ने मुख्य बस स्टैंड पर सर्कल बनाने की की मांग।
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/मेड़ता रोड के मुख्य चौराहा पर एक डंपर की टक्कर से चौबीस वर्षीय विवाहिता घायल हो गई। उसका इलाज किया जाकर अजमेर भेजा गया। जहाँ देर शाम इलाज दौरान मौत हो गई। उसके पांच वर्षीय पुत्र के चोटें पहुंची है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को जब्त किया है। मेड़ता रोड निवासी अफसाना (24) सोमवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे अपने पांच वर्षीय पुत्र अरमान के साथ पीहर भकरी जाने के लिए घर से निकलकर बस स्टैंड पहुंची थी कि एक डंपर चालक ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे अफसाना गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका प्राथमिक इलाज मेड़ता रोड में किया जाकर उसे अजमेर रेफर किया गया। जहाँ देर शाम उसकी मौत हो गई व पुत्र अरमान के चोटें आने पर उसका प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दी गई। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की रिपोर्ट मेड़ता रोड निवासी मोहम्मद अखलाक के द्वारा दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर डंपर को जब्त किया है। ज्ञात रहे कि मेड़ता रोड बस स्टैंड पर अतिक्रमण के कारण सड़क संकुचित है। जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। मेड़ता रोड के बस स्टैंड से निकलने वाले स्टेट हाईवे पर अतिक्रमणियों द्वारा सड़क के दोनों और अतिक्रमण कर रखा है इसके कारण स्टेट हाईवे काफी सकरा है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। वहीं मुख्य बस स्टैंड चौराहे पर सर्किल नहीं होना भी निरंतर हो रही दुर्घटनाओं का कारण है। ग्रामीणों ने चौराहा की मांग की है। ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।