10 दिन से लापता महिला की बरामदगी को लेकर मेघवाल समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
महिला नरेगा कर्मी ने पूर्व उप सरपंच पर प्रताड़ित करने का मुकदमा करवाया दर्ज
बानसूर ।स्मार्ट हलचल/राजस्थान मेघवाल समाज ने मंगलवार को एसडीएम रविकांत सिंह को पिछले 10 दिनों से लापता महिला की बरामदगी व एक अन्य महिला पर अनैतिक कार्य करनें का दबाव बनाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा । राजस्थान मेघवाल समाज अध्यक्ष डॉ. रतनलाल सूठवाल ने बताया कि ग्राम महनपुर में एक नरेगा कर्मी दलित महिला गत 8 जून 2024 से घर से लापता हैं। जिसको लापता करनें का आरोप पीड़ित पक्ष ने पूर्व उपसरपंच रोशन लाल भार्गव पर लगाया है। इस दौरान दूसरी एक अन्य नरेगा कर्मी महिला ने पूर्व रोशन भार्गव पर ही नरेगा में नाम कटवाने की धमकी देने व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का प्रलोभन देकर अनैतिक कार्य करनें व शारीरिक संबंध बनाने के लिए बाध्य करने का मुकदमा दर्ज करवाया हैं। लेकिन दोनों ही मामलों में पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। मंगलवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करनें की मांग करतें हुए प्रशासन को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर 2 दिन में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो राजस्थान मेघवाल समाज अनिश्चितकाल धरने पर बैठ जाएगा। पीड़िता राजबाला ने बताया कि आरोपी पिछले डेढ़ साल से नरेगा में नाम कटवाने की धमकी देकर व सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का प्रलोभन देकर अनैतिक कार्य करने व शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था । उसकी बात नहीं मानने पर कई बार उसने नरेगा से मेरा नाम भी कटवा दिया। वह बार-बार फोन करके मुझे प्रताड़ित करता हैं और रास्ते में मिल जाने पर गाली गलौच करता है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। तों वही मामले को लेकर वृताधिकारी सत्यप्रकाश मीणा का कहना हैं कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस टीम का गठन कर जल्द ही मामले में अनुसंधान कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर राजस्थान मेघवाल समाज अध्यक्ष डॉ. रतनलाल सूठवाल, डॉ. भीमराव अंबेडकर कल्याण समिति अध्यक्ष मुकेश बड़गोदिया, सरपंच प्रतिनिधि रामपाल सराधना, पूर्व सरपंच बसंताराम गुर्जर, अशोक मेघवाल , सुल्तान मेहरा ,सुरेश मेघवाल, लक्ष्मण सिंह शेखावत सहित ग्रामीण मौजूद रहे।