(हरिप्रसाद शर्मा)
स्मार्ट हलचल/जिले से एक महिला द्वारा मनचले की पिटाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला मनचले को पेड़ से अपने दुपट्टे से बांधकर उसकी पिटाई कर रही है।बताया जाता है कि युवक कई दिनों ने महिला को फोन करके परेशान कर रहा था, जिससे तंग आकर महिला ने उसकी पिटाई कर दी।जानकारी के अनुसार घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कांकरदा भुनाबाय की है। महिला ने युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसे लंबे समय से फोन पर परेशान कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने युवक को मिलने के लिए बुलाया और पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
घटना के दौरान मौके पर तमाशबीनों का मजमा लग गया, काफी देर पिटाई करने के बाद युवक को स्थानीय लोगों की मदद से छुड़ाया गया। फिलहाल पीड़ित महिला की ओर से मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है लेकिन घटना के बाद सिविल लाइन थाने के एएसआई हरिराम यादव मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया।