सहारनपुर। स्मार्ट हलचल|बलात्कार के झूठे केस में फंसाने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला और उन्हें एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र मे इसरार पुत्र यामीन निवासी ग्राम ढमोला थानाकोतवाली देहात ने बताया कि उसके पुत्र शादाब को एक महिला ने गलत झूठे व फर्जी तरीके से बलात्कार के केस में फंसाया है। वह पहले भी कई लडको को झूठे बलात्कार के केस में फंसा चुकी है। उसका कहना था कि इस संबंध में उसने देहात कोतवाली पुलिस को भी शिकायती पत्र देकर अवगत कराया था, उसके बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पीड़ित पक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की।
———————–


