मृतका के परिजनों ने जंगली जानवर के हमले से मौत की जताई आशंका
कठूमर। दिनेश लेखी
कठूमर। स्मार्ट हलचल/बहतुकला थाना क्षेत्र के सुण्डियाना गांव की एक महिला का शव बसेठ के जंगलों में रविवार शाम को मिलने से गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर कठूमर सीएचसी के मोर्चरी में रखवाया।अगले दिन सुबह रविवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान सैंकड़ों लोग कठूमर सीएचसी पर एकत्रित हो गए। और परिजनों की मांग पर मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया गया।
जानकारी के अनुसार मृतका के बेटा उमेश कुमार पुत्र बनवारी लाल जाटव ने बताया कि मेरी माता समंदर देवी पत्नी बनवारी लाल जाटव उम्र 55 साल रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे के बसेठ वाले जंगल में हरा चारा लेने खेतो पर गई थी जब शाम 5:00 बजे तक घर वापस नहीं आई तो परिजनों व ग्रामीणों ने मां को तलाश किया। और इधर-उधर पूछताछ की, करीब तीन चार घंटे की खोजबीन के बाद मेरी मां मृत अवस्था में खेतों में पड़ी हुई मिली। मृतका के शरीर पर जगह-जगह खरोंच के निशान मिले। परिजनों ने किसी जंगली जानवर के हमले से मृतक महिला की मौत की आशंका जताई है। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। सूचना मिलने पर मृतका का पति टौंक जिले में आरएसी में कार्यरत बनबारी लाल मौके पर पहुंचा।