मोनू सुरेश छीपा।
स्मार्ट हलचल/शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय से
काम निबटाने के बाद बाइक से घर के लिए पति के साथ रवाना हुई महिला की बाइक से आये बदमाशों ने नथ लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद
लुटेरे फरार हो गये। पीड़िता के पति ने शाहपुरा थाने में लूट का केस दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार, मुहला निवासी घीसालालपुत्र रामकरण जाट ने थाने में रिपोर्ट दी कि वहअपनी पत्नी सायरी के साथ काम से शाहपुरा आया था। शाम चार बजे दोनों पति पत्नी बाइक से अपने गांव के लिए रवाना हुये। शाहपुरा से निकलते ही बाईपास से पहले भैरु जी के स्थान के पास एक अन्य बाइक पीछे से आई। उक्त टीवीएस स्पोर्टस लाल रगं की बाइक पर दो बदमाश सवार थे। इन बदमाशों ने परिवादी के साथ बाइक पर पीछे बैठी पत्नी के नाक से 12 ग्राम सोने की नथ लूट ली औरबायपास की ओर फरार हो गये थे। परिवादी व उसकी पत्नी ने बदमाशों की काफी तलाश की,लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया।