Homeराज्यमहिलाओं ने TMC वर्कर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,महिलाओं ने कार्यकर्ताओं के कपड़े भी फाड़...

महिलाओं ने TMC वर्कर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,महिलाओं ने कार्यकर्ताओं के कपड़े भी फाड़ दिए

लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में एक बार फिर तनाव जैसी स्थिति देखने को मिली है, जब रविवार को संदेशखाली की महिलाओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है और  इतना ही नहीं महिलाओं ने कार्यकर्ताओं के कपड़े भी फाड़ दिए हैं। इस हिंसात्मक घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महिलाओं ने ये हमला तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुकुमार महतो के सहयोगी तातन गायेन पर हुआ है।

 ये हमला टीएमसी विधायक सुकुमार महतो के सहयोगी तातन गायेन पर हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं और भीड़ एक शख्स के पीछे भागते हैं और उसे जब पकड़ लेते हैं तो पहले तो उसे जमकर कूटते हैं फिर उसके कपड़े भी फाड़ दिए जाते हैं. आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ता फर्जी वीडियो बना रहे थे. इसके बाद संदेशखाली थाने का घेराव भी किया गया. इस दौरान महिलाओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुईदरअसल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने परगना जिले में आज संदेशखाली पुलिस थाने के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने डकैती के झूठे मामले में गिरफ्तार पार्टी कार्यकर्ता की रिहाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के स्थानीय नेताओं की छवि खराब करने के लिए वीडियो जारी किए जाने का भी विरोध किया। पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन में मौजूद भाजपा की बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार रेखा पात्रा ने टीएमसी के कथित गुंडों की गिरफ्तारी की मांग की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी के स्थानीय नेताओं की छवि खराब करने के लिए कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। इसे लेकर पुलिस सक्रियता नहीं दिखा रही है। पिछले कुछ दिनों में संदेशखाली में महिलाओं के कई कथित वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें टीएमसी की ओर से साझा किया गया है।

विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पैसे देने का आरोप
शनिवार रात संदेशखाली से सामने आए वीडियो में एक स्थानीय भाजपा नेता ने बड़ा बयान दिया। उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि 70 से अधिक महिलाओं को स्थानीय TMC क्षत्रप शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए रुपये मिले थे। शाहजहां पर यौन शोषण और भूमि का हड़पने का आरोप है। संदेशखाली क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोपों को लेकर फरवरी में विरोध प्रदर्शन हुए थे। यह क्षेत्र कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर सुंदरबन की सीमा पर नदी के किनारे स्थित है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES