राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति का उद्घाटन, सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने पर किया फोकस
हरसौर/स्मार्ट हलचल/गुरुवार को राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के तहत कस्बे के राउमावि भेरुन्दा कलस्टर में सूर्योदय राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति का उद्धघाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में दूर दराज के गांवों से आई महिलाओं को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा महिलाओं को निडर होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान जसवन्त सिंह थाटा एवं विकास अधिकारी दिशी शर्मा ने सरस्वती पूजन के बाद फीता काटकर उद्धघाटन किया। इस मौके पर प्रधान जसवंत सिंह ने कहा कि महिलाएं आधुनिक युग में आत्मनिर्भर बने। तभी समाज का उत्थान होगा। कलस्टर प्रभारी रेणु राठौड़ ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान राजीविका के बीपीएम सुबोध रंजन, कपिल जांगिड़, प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह चौधरी, सरपंच रविंद्र सिंह बनवाड़ा, विजयसिंह लुनियास, रामवतार छाबा, नंदकिशोर टांक, विशाखा कवर, कृष्णा , मधु कंवर, रामगुड़िया सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।