बन्शीलाल धाकड़
छोटी सादड़ी – प्रतापगढ़ :- स्मार्ट हलचल|एक देश एक चुनाव अभियान देशहित में है इस अभियान की जानकारी के लिए पूरे क्षेत्र में गांव-गांव ढाणी ढाणी बैठके, नुक्कड़ सभाएं,सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं। गांव के प्रवीण धाकड़ ने बताया कि शनिवार को हमारे प्रताप पुरा गांव में किसान नेता अभियान के उदयपुर संभाग प्रभारी सोहन लाल आंजना निंबाहेड़ा द्वारा महिलाओं को एक देश एक चुनाव के फायदे बताए गए। कार्यक्रम भाजपा नेता रामेश्वर खारोल की अध्यक्षता में हुआ। महिलाओं ने इस अभियान को देश हित का सबसे बड़ा अभियान बताया और इसका खुलकर समर्थन किया इस दौरान महिलाओं ने यह भी संकल्प लिया कि हम इसके फायदे हर घर तक बताएंगे आने वाले समय में हर हाल में एक देश एक चुनाव लागू किया जाए ताकि बार-बार के चुनाव से हर 5 वर्ष में हजारों लाखों करोड़ रुपए अनावश्यक रूप से खर्च हो रहे हैं उस पर लगाम लगेगी और उस पैसे का सदुपयोग देश के विकास में आम जनता के हितों में किया जा सकेगा यही नहीं शिक्षक विद्यार्थियों को पढाने में ज्यादा समय दे पाएंगे,अन्यथा शिक्षको के पूरी नौकरी का आधा समय तो चुनाव से संबंधित कामों में ही बीत जाता है।
कार्यक्रम में महिलाओं के साथ सरपंच पति रामनारायण मीणा, विनोद धाकड़ सहित कई लोग उपस्थित रहे।