स्मार्ट हलचल/ भवानी मंडी/अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं भारत विकास परिषद आदर्श शाखा के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनाक 3 अगस्त 2024 को “उमंग मेला उत्सव” का आयोजन जैन बोर्डिंग मैं किया गया।
मीडिया प्रभारी सुधा फलैट ने बताया कि मेले में महिलाओं ने अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन किया। मेले में महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की दुकाने लगाई गई। जिनमे हस्त निर्मित भगवान की पोशाक, पर्स , पोटली, ज्वेलरी, एवं साड़ी, सूट, रेडिमेड ब्लाउज आदि देखने को मिले इसके साथ ही मेले में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टाल भी रखी गई । यह मेला न केवल महिलाओं के लिए एक मंच बनकर उभरा बल्कि शहर वासियों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र रहा है। इस मेले के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भरता एवं सशक्तिकरण का अवसर प्रदान हुआ।
मेले का शुभारंभ पुलिस उप अधीक्षक श्री प्रेमचंद जी चौधरी एवं श्रीमति प्रीति राजपुरोहित (आर टी एम) के द्वारा किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रसन्न जी लोढ़ा ,श्री कमल जी सुरेखा रहे ,सभी मुख्य अतिथियों का दुपट्टा पहना कर एवं पौधा भेंट करके स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सम्मेलन की अध्यक्षता श्रीमती सुमन चतुर्वेदी ने कहा कि यह मेला ने केवल महिलाओं को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने का अवसर प्रदान करेगा बल्कि यह स्थानीय महिलाओं को एक साथ लाने और महिलाओं के सशक्तिकरण और उद्यमी शीलता के लिए जागरुकता का कार्य करेगा कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षा द्वारा सभी मुख्य अतिथियों तथा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।