ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्री नाथ गार्डन मे मेवाड महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडिया महोत्सव जयकारा 2025 में चल रही गरबा वर्कशाप का चितौड पंचायत समिति प्रधान देवेन्द्र कंवर भाटी ने अवलोकन किया।
मेवाड़ महोत्सव समिति संयोजक गोपाल भूतडा एवं आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी के अनुसार वर्कशाप में गुजराती गरबा सीखने की युवतियों एवं महिलाओं मे होड मच गई। भारी जोश के साथ तीन सौ से अधिक-अलग अलग चार बेचो मे युवतिया एवं महिलाओं ने भाग लिया। वर्कशाप को आशिष केल्वीन डान्स स्टूडियो एवं अदिती बजाज ने कोरीयोग्राफ किया। प्रधान देवेन्द्रकंवर भाटी ने वर्कशाप का अवलोकन कर उत्साहवर्धन किया।
मेवाड़ महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल के अनुसार गुजराती गरबा सोंग पर देर रात्री तक ताल पर थिरकने की ललक महिलाओं मे देखी गई वर्कशाप मे भाग लेने आयी युवतियों साक्षी लढ्ढा, सपना समदानी, प्रियंका आगाल, निकीता जोशी, सहित कई युवतियों ने कार्यशाला की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं कहा कि ऐसी कार्यशाला होने से सभी महिलाओं एवं युवतियों को मेवाड महोत्सव समिति एक शानदान प्लेटफार्म दिया जिससे गुजराती गरबा सीखना बडा आसान कर दिया।
मेवाड़ महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनन्त समदानी के अनुसार जयकारा 2025 इस वर्ष पच्चीसवें वर्ष में प्रवेश कर रहा सिल्वर जुबली होने से इस बार चितौड की महिलाओं एवं युवतियों के लिए कुछ नया करने की चाहत ही इस विचार के साथ कार्यशाला की नींव रखी गई। युवतियों एवं महिलाओं मे उत्साह देखते ही बन रहा है। गरबा सीखने आई सभी प्रतिभागियों का जयकारा 2025 में गरबा रास का कार्यक्रम के दौरान विशेष राउण्ड करवाया जाएगा।
प्रधान देवेन्द्र कंवर भाटी ने कहा कि मेवाड़ महोत्सव समिति ने सांस्कृतिक एवं संस्कृति को जीवित करने का जीवन्त प्रयास किया है, ऐसे आयोजन मे सभी को बढ-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। वर्कशॉप अवलोकन करने पधारी प्रधान देवेन्द्र कंवर भाटी का समिति सचिव आशा पोखरना, इन्द्रा सुखवाल, जया तोषनीवाल, लीला आगाल, सीमा सुखवाल, रेखा समदानी, ज्योति तिवारी, रीना जागेटिया ने उपरना पहना स्वागत अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम की व्यवस्था में बन्टी शर्मा, अंकित लढ्ढा, अनुराग बांगड, विकास गंगवाल, बलजीत सिंह, सन्नी सुखवाल, हिमांशु जाजू आदि व्यवस्था मे लगे रहे।