गौरव पारीक
स्मार्ट हलचल/आसलपुर शिवम स्कूल एंड गर्ल्स कॉलेज के प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में मातृ सम्मान समारोह और होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं का संस्था निदेशक श्री सरदार मल कुड़ी और सचिव श्रीमती मीरा देवी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था निदेशक ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके किया कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओ ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लिया समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया महिलाओं ने म्यूजिकल चेयर, साफा बांध गुब्बारा फोड, दौड़ प्रतियोगिता आदि अनेक खेलों में हिस्सा लिया और विजेता महिलाओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए कार्यक्रम में संस्था निदेशक ने माता और बहनों को अपने बच्चों के प्रति जागरूक होने और बच्चों के जीवन में माता-पिता की भूमिका को भी समझाया और बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर संस्था निदेशक सरदार मल कुड़ी सचिव मीरा देवी पवन कुमार शर्मा परीक्षित सिंह मालू राम पारीक रामपाल भंभोरिया महावीर शर्मा मनमोहन लाल निठारवाल ,विजेंद्र सिंह ,शंकर लाल जाट, मनीष कुड़ी ,शंकर लाल कुड़ी ,प्रेमचंद शर्मा मनीष कुमावत, जितेंद्र कुमार ,सुरेश कुमार अर्जुन चौधरी, रामसुख नागा ,रामप्रसाद वर्मा, बाबूलाल गोरा ,यशपाल जाखड़ दिलीप जांगिड़, धर्मपाल पलसानिया , बनवारी लाल कुमावत,अनीता कुमावत, सीता कुमावत, सुमन कुमावत, सरिता यादव ,माया कुमावत,निशा कँवर, ममता पोरवाल ,मंजू शर्मा आदि मौजूद रहे