काछोला में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व पावन प्रज्ञा पुराण कथा के कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
बाग के बालाजी में उमड़े श्रद्धालु, की पूजा अर्चना
काछोला 17 जनवरी -स्मार्ट हलचल/कस्बे में गायत्री महायज्ञ में कलश यात्रा में हज़ारों श्रद्धालुओ ने भाग लिया,कलश यात्रा बाई पास आम्बा की बावड़ी से शुरू हुई जो बाई पास,बसस्टेंड,सदर बाजार सहित आदि गली मोहल्ले में कलश यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के हाथों में कलश और गायत्री मंत्र लिखी तख्तियां के माध्यम से आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा के संदेश दिया वही श्रद्धालुओ ने कलश यात्रा के दौरान गायत्री मंत्रों का जाप किया । इससे पूर्व जगह जगह कलश यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया।
कलश यात्रा बाग के बालाजी पर धर्मसभा में परिवर्तित हुई जिसमें शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी विदुषी बहन सविता चडोकार ने कहा की 2026 परम वंदनीय माताजी की जन्म शताब्दी है उनकी श्रद्धांजलि के रूप में समस्त नारी जाति का विकास हो क्योंकि नारी वह शक्ति है जो संपूर्ण राष्ट्र को संपूर्ण विश्व के जागरण का काम कर सकती है क्योंकि आने वाला युग नारी शक्ति का है,
अभी तक जो लोग कहते थे कि भारत की नारियों का जो काम परदे के पीछे रहना, घर में बैठे रहना, घूंघट में रहना, उन लोगों ने भारतीय संस्कृति को, भारतीय शास्त्र को, भारतीय धर्म को उन्होंने पढ़ा नहीं, यदि पढ़ते तो इस तरह की बातें नहीं करते आज हमारे देश में वीरता के क्षेत्र में हो, धर्म के क्षेत्र में हो, चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हों, खेलकूद के क्षेत्र में हों,चाहे औद्योगिक क्षेत्र में हो
हर क्षेत्र में नारी ने अपनी काबिलियत दिखाई है।
विदुषी बहन ज्योति रघुवंशी ने बताया कि आज जो समस्या है चाहे वह समस्या आध्यात्मिक हो ,चाहे वह पारिवारिक हो, चाहे वह समस्या विश्व स्तरीय हो चाहे व्यक्ति जीवन उद्देश्य को भूल गया हो, इन सारी समस्याओं का एक ही कारण है कि मनुष्य संवेदनाओं की दृष्टि से संकीर्ण हो गया है और कहा कि यदि संवेदनाओं के संकीर्ण होने से समस्याएं उत्पन्न होती है तो संवेदनाओं के जागरण से समस्या का हल भी निकल सकता है और संवेदनाओं को जगाने का कार्य पूरे देश में, पूरे भारत में, पूरे विश्व में यदि कोई शक्ति कर सकती है तो वह नारी शक्ति है, नारी के हृदय में जब वेदना आती है तो वह मां बन जाती हैं और वीरांगना का भाव आता है तो वह रानी बन जाती है यदि नारी जागरण हो गया, नारी का शंखनाद हो गया तो राष्ट्र का जागरण सुनिश्चित हो जाएगा।
नारी शक्ति ही धारण करती है कलश-
शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे विदुषी बहनों की टीम द्वारा कलश के बारे में कलश का महत्व बताया कि हमारी जो नारी शक्ति है वह इस शक्ति कलश को धारण कर सकती है।
कलश यात्रा के दौरान जगदीश बसेर,डॉ कैलाश चन्द्र वैष्णव,संदीप सोनी,नवल दाखेड़ा,नवरतन लढ़ा,दिनेश योगी, मनमोहन पोरवाल,महावीर प्रसाद माली,पुरुषोत्तम लढ़ा,गुरु प्रसाद मालू,महिला ट्रस्टी माया देवी बसेर,गीता देवी,पूजा योगी,अनुसुइया सोनी,गीता माहेश्वरी, धन्ना देवी योगी,रेणु दाखेड़ा सहित आदि गायत्री परिवार के सदस्य उपस्तिथ थे।
विधायक खण्डेलवाल को दिया न्यौता-कस्बे में अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार शाखा काछोला शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवम पावन प्रज्ञा पुराण कथा को लेकर माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल को महायज्ञ में शामिल होने का न्योता डॉ कैलाश चन्द्र वैष्णव,डॉ राधेश्याम वैष्णव, संदीप सोनी,सत्य नारायण वैष्णव,बजरंग मंत्री,लादू लाल सोनी सहित आदि ने काछोला आने का न्यौता दिया।