Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दसहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

भारतीय संस्कृति एवं रिती रिवाज को आगे बढ़ाने में सहायक है संगठन- कुवरानी साहिब निवृत्ति कुमारी मेवाड
उदयपुर ‌

स्मार्ट हलचल/सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन का शपथ ग्रहण समारोह सुहालका भवन उदयपुर में हुआ। सलाहकार धारावती सुहालका ने बताया कि मुख्य अतिथि महाराज कुंवरानी साहिबा निवृत्ति कुमारी मेवाड एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर रजनी डांगी द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष रचना सुहालका ,उपाध्यक्ष निर्मला जायसवाल ,सचिव लता सुहालका , कोषाध्यक्ष माधवी सुहालका एवं कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । गीत सुहालका द्वारा भरतनाट्यम प्रस्तुति में गणेश वंदना के साथ रामायण के कई पात्रों की नृत्य भूमिका एकसाथ निभाकर, सभी का मनमोह लिया । निवृत्ति कुमारी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में संगठन की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष भर किटी द्वारा तीज त्यौहार, रीति रिवाज ,भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने में सहायक है ।साथ ही रजनी डांगी ने सहस्त्र भुजाओं वाली नारी शक्ति संगठन को उत्तरोत्तर सफलता की शुभकामनाएं दी ।2023 की सचिव अलका चौधरी ने वर्ष भर के सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। पूर्व अध्यक्ष नम्रता जी चौधरी के भावुक एवं जोशीले भाषण ने खूब तालियां बटोरी एवं सभी सदस्यों को यादगार स्वरूप उपहार भेंट किए। वर्तमान अध्यक्ष रचना सुहालका ने 2024 में नए आयाम स्थापित करने की घोषणा की । समाज के सभी वर्गो के अध्यक्षों एवं समाज सेवीयों का उपरणा ओढाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंजलि टाक ने किया । मधुबाला जायसवाल ,सपना टाक, किरण सुहालका द्वारा मंच व्यवस्था संभाली गई । अंत में अयोध्या राम मंदिर आमंत्रण हेतु बालकृष्ण सुहालका, नितीन चौधरी, पूनम पटेल ,नारायण पटेल , जगदंबा प्रसाद माहुर ,राणा जायसवाल, मनीष जायसवाल ,नरेश पूर्बिया ,कुशल सुहालका ने पीले चावल द्वारा न्योता दिया । सचिव लता सुहालका द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया । स्वागत की रस्म श्वेता चौधरी और मीना सुहालका द्वारा निभाई गई।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES