Homeभीलवाड़ाभारतीय नववर्ष के तहत वार्ड नंबर 22 में महिला शक्ति को आमंत्रण...

भारतीय नववर्ष के तहत वार्ड नंबर 22 में महिला शक्ति को आमंत्रण के लिए पेंपलेट एवं पीले चावल किए वितरित .

परमवीर सिंह कटार

स्मार्ट हलचल,आसींंद|नगर के वार्ड नंबर 22 में भारतीय नव वर्ष महोत्सव समिति आसींद के तत्वाधान में विशाल शोभायात्रा 23 मार्च गुरुवार प्रातः 11:00 कार्यक्रम मैं आमंत्रित हेतु वार्ड नंबर 22 की महिला शक्ति को पेंपलेट पीले चावल वितरण किए गए । वार्ड पार्षद अनिल सिंह तंवर ने बताया कि वार्ड नंबर 22 से संपूर्ण महिला शक्ति विशाल यात्रा में सम्मिलित होगी। इस कार्यक्रम में श्री पूजनीय श्री 1008 बाल ब्रह्मचारी अवधेशानंद जी महाराज सूरजकुंड कुंभलगढ़ 1008 संत श्री ज्ञानानंद महाराज खमनोर अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज मंदिर के महंत सुरेश दास महाराज श्री महेंद्र पुरी जी महाराज आस पहाड़ रामकृष्ण दास जी महाराज पाटन केशवदास जी महाराज नरसिंह द्वारा आसींद की उपस्थिति में आयोजित होगा इसमें 11,000 मंगल कलश यात्रा मातृशक्ति शिव दरबार झांकी 1100 केसरिया रणबांकुरे महापुरुषों की झांकियां अश्व रोही देव दुर्लभ जीवंत झांकियां अखाड़े आदि कार्यक्रम होंगे इस कार्यक्रम अधिक से अधिक महिला शक्ति को कलश यात्रा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इंद्रा तंवर, पूर्व पार्षद नीतू देवी टेलर, कविता साचोरा, रुकमा देवी, रेखा कंवर, मंजू देवी, कुसुम तंवर, रेणु कंवर, शुशीला देवी, नानी देवी, कमला देवी सहित महिला शक्ति उपस्थित थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -