Homeराजस्थानजयपुरसहकारी समितियों पर यूरिया खाद के लिए महिलाएं और किसानों की लंबी...

सहकारी समितियों पर यूरिया खाद के लिए महिलाएं और किसानों की लंबी कतारें

महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल/ नगरफोर्ट ग्राम सेवा सहकारी समिति सहित गुराई,सतवाडा ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा रविवार को खाद वितरण किया गया, तीनों ग्राम सेवा सहकारी समिति में 1920 खाद की कट्टो का वितरण प्रशासन की उपस्थिति में वितरण किया गया।कृषि अधिकारी भूपेंद्र सिंह राठौड़,शीला धाकड़, ग्राम सेवा सहकारी समिति नगर फोर्ट अध्यक्ष किशन सिंह फौजी, राजेश बसवाल सहित नगरफोर्ट पुलिस जाप्ते की उपस्थिति में 1920 खाद की कट्टो को किसानों में वितरण किया गया। खाद लेने के लिए किसान रविवार सुबह से ही कतार लगाकर बैठ गए। प्रशासन ने किसानों को समझाकर कतार लगाकर एक-एक किसान को नियमानुसार खाद वितरण किया गया।कृषि कार्यों के लिए खाद एक आवश्यक संसाधन है, और इसकी सुचारु आपूर्ति किसानों की प्राथमिक ज़रूरत है।सरकारें खाद वितरण व्यवस्था की समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो सके।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES