काछोला 10 मार्च – स्मार्ट हलचल/कस्बे के गायत्री शक्ति पीठ के मंदिर स्थल पर महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर फागोत्सव मनाया गया, जिसमें झीणी झीणी उड़े रे गुलाल पूरी.. अयोध्या में चहुं दिश जय जयकार… पर खूब झूमीं महिलाएं महिलाओं ने मंगल गीत गाकर और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर फाग रंग उत्सव मनाया। सभी ने सामूहिक रूप से भगवान के संग फूलों की होली खेली। बाला देवी काष्ट ने बताया कि परंपरागत फागुनी वेशभूषा में आई महिलाओं ने राधा-कृष्ण के भजन गाते हुए फूलों से होली खेली। इसके बाद अबीर का टीका लगाकर एवं गुलाम पुष्प भेंट किए। इस मौके पर सभी सदस्यों ने फूलों की पंखुडियों के साथ रंगोत्सव मनाया और होली के गीतों पर सामूहिक नृत्य किया।
अंत में सभी ने गायत्री शक्ति पीठ मंदिर के दर्शन किए घर परिवार सहित क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।