Homeराजस्थानअलवरभवानी मंडी पुलिस की महिला तस्करों के खिलाफ लगातार दूसरी कार्रवाई. दो...

भवानी मंडी पुलिस की महिला तस्करों के खिलाफ लगातार दूसरी कार्रवाई. दो महिला तस्कर 11 किलो 420 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा सहित गिरफ्तार

रणवीर सिंह चौहान

स्मार्ट हलचल।भवानी मंडी पुलिस ने महिला तस्करों के खिलाफ लगातार दूसरी कार्रवाई करते हुए दो महिला तस्करों को 11 किलो 420 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा सहित गिरफ्तार किया भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तथा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशन अनुसार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है जिसके तहत भवानी मंडी पुलिस थाना अधिकारी प्रमोद कुमार मय पुलिस जाप्ता के अवैध कार्यों की चेकिंग एवं रोकथाम हेतु दौरान गस्त छतरपुरा थाना भवानी मंडी से दो महिलाएं मनजीत कौर पत्नी गुरमीत सिंह तथा मनजीत कौर पत्नी टहल सिंह को डिटेन पर डिटेन शुदा महिला की महिला पुलिस पुलिसकर्मी द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास 11 किलो 420 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद हुआ दोनों महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया आरोपी महिलाएं मनजीत कौर पत्नी गुरमीत सिंह जाति राय सिख उम्र 40 साल निवासी शेरपुर ताइवान पुलिस थाना धर्मकोट जिला मोगा पंजाब तथा दूसरी महिला मनजीत कौर पत्नी टहल सिंह जाति राय सिख उम्र 44 वर्ष निवासी शेरपुर ताइवान पुलिस थाना धर्मकोट जिला मोगा पंजाब दोनों को गिरफ्तार कर लिया है डीवाईएसपी प्रेम कुमार ने बताया कि भवानी मंडी की पुलिस टीम में थाना अधिकारी प्रमोद कुमार. सहायक उप निरीक्षक सुगन मैहर. कांस्टेबल सत्यव्रत आर्य .महेश कुमार दिनेश कुमार .हरिराम महिला कांस्टेबल मिनता आदि शामिल थे प्रेम कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी कार्रवाई में सत्यव्रत आर्य कांस्टेबल आरपीएफ रामगंज मंडी का भी सहयोग रहा है

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES