Homeराजस्थानजयपुरमहिलाओं ने ली नशा नहीं करने की शपथ,नशा मुक्त अभियान का आयोजन

महिलाओं ने ली नशा नहीं करने की शपथ,नशा मुक्त अभियान का आयोजन

नारायणपुर ।स्मार्ट हलचल|विधानसभा क्षेत्र बानसूर के उप तहसील हरसोरा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र नंबर एक में बुधवार को श्री कृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति द्वारा नशा एवं मादक द्रव्य के रोकथाम विषय पर जागरूकता एवं शिक्षा कार्यक्रम के तहत नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन कर महिलाओं को नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी कमल तिवाड़ी, विशिष्ट अतिथि सचिव सुनील कुमार शर्मा, प्रशिक्षण प्रभारी पिंकी मीना, हरसोरा मंडल प्रभारी पूजा सैनी रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण प्रभारी पिंकी मीना ने महिलाओं को चुप्पी तोड़ो सयानी बनो के तहत जागरूक रहने एवं राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। सचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि नशा व्यक्ति का नाश करता है इसलिए नशे से दूर रहकर हर व्यक्ति को नशा मुक्त बनाने में अपना अहम योगदान आवश्यक है जिसमें महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यदि महिलाएं चाहे तो अपने-अपने घरों में जो व्यक्ति नशा करते हैं उनको जागरूक करके नशा छुड़ाने में अहम योगदान होता है। पूजा सैनी ने कहा कि नशा मुक्त होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मनिर्भर और प्रशिक्षित भी होना जरूरी है, इसलिए सिलाई, कढ़ाई, बुनाई जैसे बुनियादी प्रशिक्षण में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। वहीं संस्था के द्वारा हरसोरा में भी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए महिलाओं से विचार विमर्श किया गया ताकि यहां की महिलाओं को बुनियादी प्रशिक्षण में प्रशिक्षित किया जा सके। कमल तिवारी ने कहा कि संस्था के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय एवं समाज हित में किया जा रहा है। हर व्यक्ति को बढ़-चढ़कर नशा मुक्त होकर राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़कर अपने क्षेत्र, गांव आदि में अच्छे कार्य में योगदान करें। इसके उपरांत सचिव द्वारा महिलाओं को नशा नहीं करने के लिए शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर अजीत सैनी, रफी मोहम्मद, शर्मिला बेगम, पिंकी देवी, मुस्कान, सायना बानो, हिना बानो, पुष्पा देवी, अंजू, कृपा देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES